अम्बेडकरनगर: जिले के जलालपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है वैसे ही सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं के लामबंद होने का दावा कर रहे हैं. ऐसे में जलालपुर की वास्तविक हलचल जानने के लिए ईटीवी भारत ने विधानसभा के हैदराबाद गांव में युवा मतदाताओं से चर्चा किया.
जलालपुर विधान सभा उपचुनाव में मतदाताओं का रुख भांपने के लिए ग्रमीण इलाकों के मतदाओं से बात की गई. इसमें युवा मतदाता नितिन कुमार का कहना है कि सबसे अहम मुद्दा बेरोजगारी है. उनका कहना है कि लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है बेरोजगारी बड़ी समस्या है.