उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: धरने पर बुनकर, सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप - बिजली के फ्लैट रेट की मांग

यूपी के अम्बेडकरनगर में बुनकरों ने बिजली के फ्लैट रेट की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बुनकर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अंसारी ने कहा कि सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है. नवनीत सहगल के साथ जो बातचीत हुई थी उसमें उन्होंने बुनकरों की राय से रेट तय करने की बात थी, लेकिन अब सरकार मनमानी कर रही है.

धरने पर बुनकर
धरने पर बुनकर

By

Published : Oct 29, 2020, 2:39 PM IST

अम्बेडकरनगर:जिले में बुनकरों ने बिजली के फ्लैट रेट की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश बुनकर महासभा द्वारा किये गए इस प्रदर्शन में बुनकरों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए धोखा देने की बात कही.

बुनकर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 3 सितम्बर को सरकार के प्रतिनिधि के रूप में अपर मुख्य सचिव हथकरघा नवनीत सहगल के साथ बुनकरों की बैठक में कुछ बिन्दुओं पर सहमति जताई थी, लेकिन नए आदेश में उन बिन्दुओ को हटा दिया गया. यह बुनकरों के साथ धोखा और वादा खिलाफी है. उन्होंने बताया कि इसके विरोध में पूरे प्रदेश में बुनकर 15 अक्टूबर से पावरलूमो को ठप्प कर विरोध जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज इस प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि बुनकरों को फ्लैट रेट बिजली दी जाय. उन्होंने आरोप लगाया कि नई व्यवस्था से बिजली का रेट 20 से 25 गुना तक बढ़ गया है. साथ ही बिजली विभाग द्वारा बुनकरों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है. नवनीत सहगल के साथ जो बातचीत हुई थी उसमें उन्होंने बुनकरों की राय से रेट तय करने की बात थी, लेकिन अब सरकार मनमानी कर रही है.
-हाजी इफ्तेखार अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष, बुनकर महासभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details