उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: भारी बारिश के कारण गिरी दीवार, एक बच्ची की मौत - ambedkarnagar wall collapsed

अंबेडकरनगर जिले में भारी बारिश के चलते दीवार गिर गई जिसमें तीन लोग दब गए. इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दीवार गिरने से बच्ची की मौत
दीवार गिरने से बच्ची की मौत

By

Published : Jul 28, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले में हो रही लगातार बारिश ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी दी है. वहीं जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बारिश के कारण घर की दीवार गिरने से बालिका की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया साथ ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया.

दीवार गिरने से बच्ची की मौत
घटना जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के मसेना मिर्जापुर गांव की है. जहां मंगलवार की सुबह बारिश के चलते गांव निवासी रामसिंगार के घर की दीवार लाल विजययादव पुत्र रामप्यारे के घर पर गिर गई. जिससे घर के अंदर सो रहे 3 लोग दब गए. ग्रामीणों के प्रयास से दीवार के नीचे दबे हुए शिखा 14 वर्ष, खुशबू 12 वर्ष पुत्री लाल विजय, एसपी 16 वर्ष पुत्र लालविजय को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल तीनों को रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां गंभीर रूप से घायल सिखा की मौत हो गई.

सूचना पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया. सपा जिला अध्यक्ष रामशकल यादव जिलापंचायत सदस्य प्रदुम्न ,अरविंद यादव भाजपा नेता आनंद जायसवाल ने परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने बताया कि दीवाल गिरने से उसमें दब कर एक बलिका की मौत हो गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details