उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: जिला अस्पताल में धड़ल्ले से की जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी - social distancing

यूपी के अंबेडकनगर जिला अस्पलात में सोशल डिस्टेंसिंग की धड़ल्ले से अनदेखी की जा रही है. इलाज के लिए लाइन में लगे मरीज और उनके तीमारदार की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही जिला अस्पताल के जिम्मेदार भी लापरवाह दिखे.

social distancing  not followed in district hospital
जिला अस्पताल में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

By

Published : Jun 3, 2020, 9:49 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जारी गाइडलाइन को लेकर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल में दिन-प्रतिदिन मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी की जा रही है. यहां आने वाले मरीजों और तीमारदारों की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है.

लॉकडाउन के बाद से जिला अस्पताल में ओपीडी ठप हो गई है. सिर्फ इमरजेंसी में ही इलाज की सुविधा प्रदान की गई है. बीते दिनों तक इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की संख्या बहुत अधिक नहीं थी लेकिन अब कुछ दिनों से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है. आज बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे.

इलाज के लिए लाइन में लगे मरीज और उनके तीमारदारों की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी की जा रही है. इतना ही नहीं कुछ ऐसे भी मरीज और तीमारदार हैं, जिन्होंने मास्क भी नहीं लगा रखा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर जिला अस्पताल के जिम्मेदार भी लापरवाह दिखे.

इमरजेंसी में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही मास्क लगाने पर भी जोर दिया जा रहा है.
-डॉ. एसपी गौतम,सीएमएस

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details