उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: स्कूल के ऊपर से निकाला हाईटेंशन तार, ग्रामीणों ने किया स्कूल का बहिष्कार - Villagers boycott school in Ambedkar Nagar

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेजने से इंकार कर रहे हैं. प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से हाईटेंशन तार निकाल दिया गया है. जिसका बच्चों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल न भेजने का फैसला लिया है.

प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से निकाला गया हाईटेंशन तार

By

Published : Jul 17, 2019, 1:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर:मामला टांडा थाना क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय का है. जहां पढ़ने वाले मासूमों की जिंदगी खतरे में है. एनटीपीसी ने स्थानीय प्रशासन से सांठगांठ कर स्कूल के ऊपर से ही हाईटेंशन तार निकाल दिया है. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं गई. इसके बाद ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल भेजना ही बंद कर दिया है. जिससे अब बच्चों की जिंदगी खतरे में होने के साथ बिना पढ़ाई के बच्चों का भविष्य भी खतरे में पड़ गया है.

प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से निकाला गया हाईटेंशन तार

क्या है पूरा मामला-

  • मामला टांडा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर सुधाना का है.
  • जहां विद्यालय का निर्माण एनटीपीसी ने कराया था.
  • निर्माण के बाद ऊपर से ही हाईटेंशन तार निकाल दिया गया.
  • हाईटेंशन तार डाले जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया.
  • इस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
  • अब ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल जाने से रोक दिया है.

दो दिन पहले स्कूल केऊपर से जाने वाला हाईटेंशन तारआंधी में टूट कर गिर गया था, जिससे हम लोग बहुत डरे हुए हैं. कई बार इसकी शिकायत की लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
-नाशिमुल्लाह ,ग्रामीण

पहले स्कूल को एनटीपीसी ने ले लिया फिर इसका निर्माण कराया, इसके बाद हाईटेंशन तार निकाल दिया गया, अब जब ये तार हटेगा तभी गांव वाले स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजेंगे.
-राम अछैबर,ग्रामीण

विद्यालय के ऊपर से निकाले गए हाईटेंशन तार को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है. हम जिलाधिकारी और कॉर्पोरेशन से बात कर इस मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे.
-अतुल कुमार सिंह, बीएसए

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details