अम्बेडकरनगर: उफनाई घाघरा नदी का कहर जिले में बढ़ता जा रहा है. नदी का पानी गांवों में घुस गया है. गांव के अंदर पानी भरने से इंसानों से लेकर जानवर तक की जिंदगी मुश्किल में आ गयी है. बाढ़ की चपेट में आने के बाद ग्रामीणों ने अब घर छोड़कर पलायन करना शुरू कर दिया है. कोई पानी में चलकर तो कोई नाव से सुरक्षित ठिकाने पर जाने की जुगत में लगा है. प्रशासन ने ग्रामीण स्तर पर बाढ़ चौकी तो बनाई हैं, लेकिन वहां की व्यवस्था नाकाफी है.
अम्बेडकरनगर: गांव में घुसा बाढ़ का पानी, पलायन करने पर मजबूर ग्रामीण
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में घाघरा का कहर बढ़ता जा रहा है. नदी का पानी गांवों में घुस जाने के बाद ग्रामीणों ने अब घर छोड़कर पलायन करना शुरू कर दिया है. कोई पानी में चलकर तो कोई नाव से सुरक्षित ठिकाने पर जाने की जुगत में लगा है.
मामला टाण्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम अवसानपुर का है. पिछले एक हफ्ते से घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी का पानी गांव में घुस गया है. बाढ़ का पानी गांव में भर जाने के कारण लोग पानी में चलकर ही अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर जानवरों के चारे और खुद के खाने की व्यवस्था कर रहे हैं. लोग नाव पर गृहस्थी का सामान लादकर नदी पार कर रहे हैं.
वैसे तो प्रशासन ने ग्राम प्रधान के माध्यम से बाढ़ राहत चौकी बनाई है, लेकिन उसके द्वारा की गई व्यवस्था बाढ़ में फंसे लोगों के लिए नाकाफी है. ग्रामीणों का कहना है ग्राम प्रधान बाढ़ चौकी पर चलने के लिए कह रहे थे, लेकिन उनके पास वहां जाने का कोई साधन नहीं है. ग्राम प्रधान बंशराज वर्मा का कहना है कि प्रशासन द्वारा सारी व्यवस्था चौकी पर की गई है और यहां 450 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.