उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: स्वास्थ प्रमाण पत्र के नाम पर CMO ऑफिस में अवैध वसूली, VIDEO वायरल - अवैध वसूली

अंबेडकरनगर जिले में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ है. मामले को लेकर सीएमओ ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

स्वास्थ्य प्रमाण कक्ष.

By

Published : Mar 16, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर सीएमओ ऑफिस में हो रही अवैध वसूली का वीडिओ वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासनिक अधिकारी वायरल वीडियो को लेकर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. हालांकि सीएमओ ने अब खुद मामले की जांचकर कार्रवाई करने की बात कही है.

दरअसल भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन का नारा देकर सत्ता में आई योगी सरकार सरकारी महकमे से घूसखोरी और भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर बड़े-बड़े दावे जरूर कर रही है, लेकिन हकीकत में सरकारी महकमों में घूसखोरी की जड़े इतनी मजबूत हो गई हैं कि अब योगी सरकार भी इसे खत्म करने में नाकाम साबित हो रही है.

जानकारी देते सीएमओ डॉ. अशोक कुमार.

ताजा मामला अंबेडकरनगर जिले के सीएमओ ऑफिस से जुड़ा है. इस समय सीएमओ ऑफिस में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ लगी है. इसी का फायदा यहां तैनात कर्मचारी उठा रहे हैं. स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर कर्मचारी अभ्यर्थियों से मनमानी वसूली कर रहे हैं. इसकी पोल तब खुली जब सीएमओ ऑफिस में हो रही अवैध वसूली का एक वीडिओ वायरल हुआ, जिसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर तैनात कर्मी प्रमाण पत्र बनाने के लिए अभ्यर्थियों से अवैध वसूली कर रहे हैं.

वहीं अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आला अधिकारी जांच के नाम पर जिम्मेदारों को बचाने में जुट गए हैं. सीएमओ डॉ अशोक कुमार का कहना है कि पैसे लेने का वीडियो सामने आया है. इसकी जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है. एक हफ्ते में रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details