अम्बेडकरनगर: जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा जिस खाकी पर है, वही अब मनमानी पर उतर आई है. जिले में थानाध्यक्ष के ट्रांसफर के बाद पुलिस ने 10 से ज्यादा सरकारी और निजी वाहनों का जुलूस निकालकर उन्हें विदाई दी. लॉकडाउन में पुलिस के इस कारनामे की चर्चा जमकर हो रही है.
अम्बेडकर नगर: खुली जीप में जुलूस निकालकर हुई थानाध्यक्ष की विदाई - अंबेडकरनगर में थाना प्रभारी की विदाई
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में थानाध्यक्ष को पुलिसकर्मियों ने खुली जीप में बैठाकर विदाई दी और जुलूस निकाला. इस दौरान जुलूस में 10 से ज्यादा सरकारी और निजी वाहन शामिल रहे, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
जानें पूरा मामला
बसखारी थाना में तैनात एसओ मनोज सिंह का टाण्डा विधायक की नाराजगी के बाद बीते मंगलवार को दूसरे थाने में ट्रांसफर हो गया. बुधवार शाम थाने से उनकी विदाई हुई. इस दौरान एसओ को पूरे लश्कर के साथ खुली जीप में बैठाकर विदाई दी गई. इस विदाई कार्यक्रम के जुलूस में 10 से ज्यादा सरकारी और निजी वाहन शामिल हुए.
इस दौरान एक जीप को फूलों से सजाया भी गया. आगे-आगे मोटरसाइकिल सवार पुलिस और पीछे चार पहिया वाहनों का काफिला सायरन की आवाज के साथ निकाला गया. वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसपी का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.