अंबेडकरनगर :जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्माशार करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ ग्रामीणों ने छुट्टा जानवर को पकड़ कर पेड़ से फांसी पर लटका दिया. बेजुबान ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ग्राम प्रधान ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
अंबेडकरनगर में बेजुबान जानवर से दरिंदगी, सरेआम दी गई फांसी - जलालपुर अंबेडकरनगर
यूपी के अंबेडकरनगर में बेजुबान पशुओं के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. जलालपुर थाना क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने मिलकर छुट्टा जानवर को फांसी लगाकर मार डाला. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
क्या है पूरा मामला
यह घटना जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मुरवाह गांव की है. गांव के ही कुछ लोगों ने छुट्टा जानवरों को पकड़ कर आम के पेड़ पर फांसी लगा कर उनकी हत्या कर दी. गांव के ही किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया. वीडियो में कुछ लोग रस्सियों के सहारे बेजुबानों को फांसी पर लटकाते दिख रहे हैं. साथ ही कुछ लोग पूरी घटना का तमाशा देख रहे हैं. ग्राम प्रधान मुकेश उपाध्याय ने जलालपुर थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.