अंबेडकरनगर:स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों की निर्ममता और अमानवीय कृत को प्रदर्शित करने वाला एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. खैर, जिन स्वास्थ्य कर्मियों पर लोगों की जिंदगी बचाने की जिम्मदारी होती है, उन्हीं ने घायलों के साथ निर्दयता का नंगा नाच किया. जिसे देखकर मानवता भी शर्मसार हो गई. वहीं, हादसे के सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद एंबुलेंस कर्मियों और पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता उजागर हुई है.
ये है पूरा मामला:जनपद के अकबरपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर ओवर ब्रिज के पास बीते माह 13 अप्रैल को एंबुलेंस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक अकबरपुर थाना इलाके के हासिमपुर बसगवा निवासी मोहम्मद अलताफ पुत्र इसरास अपने दोस्त मोहम्मद कैप पुत्र मेहदी और मोहम्मद नसीफ के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने के लिए जा रहे थे. तीनों युवक अकबरपुर मेहरोत्रा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे, तभी मरीज को लेकर जा रही 108 एंबुलेंस की चपेट में आ गए. जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए, लेकिन इन जख्मी युवकों की मदद के बजाय एंबुलेंस चालक वहां से चुपचाप निकल गया. वहीं, इस घटना पर पुलिस प्रशासन ने भी खामोशी साध रखी थी.