अंबेडकरनगर:कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को उठानी पड़ रही है. इस मुश्किल की घड़ी में सरकार ने किसानों, गरीब मजदूरों और असहाय लोगों को पैसों के साथ खाद्यान दिया. लॉकडाउन के चलते किसानों की फसल खेत में ही पड़ी रह गई, जिससे किसानों को भारी मात्रा में नुकसान उठाना पड़ रहा है.
लॉकडाउन से पहले 20 से 50 रुपये किलो बिकने वाली सब्जियां अब कौड़ियों के भाव बिक रही हैं. गर्मी के सीजन में तैयार होने वाली सब्जी जैसे भिंडी, लोभिया, लौकी, खीरा, बैगन, टमाटर के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है. लॉकडाउन ने सब्जी मंडियों की हालत खराब कर दी है. मंडी में भिंडी 2 रुपये, तरोई 3 रुपये तो वहीं खीरा 2 रुपये किलो बिक रहा है.