उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: कोरोना के कारण चौपट हुआ सब्जियों का कारोबार

यूपी के अंबेडकर नगर जिले में लॉकडाउन से किसान काफी परेशान हैं. बाजार न पहुंचने के कारण फसल खेत में सड़ रही है. मंडियों में सब्जियां बहुत ही कम भाव में बिक रही हैं. इससे किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है.

सब्जी मंडी.
सब्जी मंडी.

By

Published : Jun 1, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर:कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को उठानी पड़ रही है. इस मुश्किल की घड़ी में सरकार ने किसानों, गरीब मजदूरों और असहाय लोगों को पैसों के साथ खाद्यान दिया. लॉकडाउन के चलते किसानों की फसल खेत में ही पड़ी रह गई, जिससे किसानों को भारी मात्रा में नुकसान उठाना पड़ रहा है.

लॉकडाउन से पहले 20 से 50 रुपये किलो बिकने वाली सब्जियां अब कौड़ियों के भाव बिक रही हैं. गर्मी के सीजन में तैयार होने वाली सब्जी जैसे भिंडी, लोभिया, लौकी, खीरा, बैगन, टमाटर के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है. लॉकडाउन ने सब्जी मंडियों की हालत खराब कर दी है. मंडी में भिंडी 2 रुपये, तरोई 3 रुपये तो वहीं खीरा 2 रुपये किलो बिक रहा है.

लॉकडाउन में किसानों का बुरा हाल है. किसानों ने बताया कि सब्जियों का जो भाव अभी मंडी में चल रहा है. उससे किसान न तो अपनी लागत निकाल पा रहे हैं और न ही घर चला पा रहे हैं. किसानों ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें-अम्बेडकरनगर: तमंचा लहराते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल, गिरफ्तार

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details