उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर के दो अस्पतालों को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अंबेडकरनगर में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज और रामा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को सम्मानित किया गया.

दो अस्पतालों को किया सम्मानित.
दो अस्पतालों को किया सम्मानित.

By

Published : Jan 24, 2021, 10:46 PM IST

अंबेडकरनगर: केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना का सही तरीके से संचालन करने पर शासन ने अंबेडकरनगर जिले के दो अस्पतालों को सम्मानित किया. अस्पतालों के डायरेक्टर को डीएम और विधायक अनीता कमल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर लोहिया भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य और शासन की योजनाओं को प्रभावशाली तरीके से लागू करने पर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज और निजी क्षेत्र से रामा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के रूप में चुना गया है. इन दोनों संस्थानों को लोहिया भवन में सम्मानित किया गया. राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप कौशिक और रामा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. ज्योति वर्मा को डीएम राकेश कुमार और विधायक अनीता कमल ने सयुंक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

इस मौके पर डॉ. ज्योति वर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से गरीब मरीजों को लाभ हो रहा है. उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड के सहारे अब तक बहुत से लोगों की सर्जरी भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details