उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: बोर्ड परीक्षा में कैसे सफलता प्राप्त करें परीक्षार्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताए मंत्र - ambedkar nagar today news

यूपी में बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं. इसको देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षार्थियों को सफलता के मूल मंत्र बताए.

etc bharat
बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू

By

Published : Feb 18, 2020, 5:52 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर:हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं. परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. सीसीटीवी और सचल दस्ते के साथ-साथ एसटीएफ और स्थानीय प्रशासन भी नकल रोकने के लिए मुस्तैद रहेगा. वहीं परीक्षा में सफलता को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षार्थियों को सफलता के मंत्र बताए.

18 फरवरी से शुरू हो रहीं बोर्ड परीक्षाएं.
जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षार्थियों को बताए सफलता के मूल मंत्र
बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियां परीक्षार्थियों के मन में भय न पैदा करे, इसके लिए डीआईओएस विनोद सिंह ने बच्चों को संदेश देते हुए बताया कि इस परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को घबराना नहीं है. तनावग्रस्त या परेशान होने की जरूरत नहीं है, बच्चे एकदम निश्चिंत होकर परीक्षा दें और अच्छे अंक प्राप्त करें, क्योंकि जब वे तनाव में होंगे, घबराएंगे और ये सोचेंगे कि नकल कर लें तब वे सफल नहीं होंगे और तनाव रहित होकर परीक्षा दें तो वे निश्चित तौर पर सफल होंगे.

जिले में कुल 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 79 हजार 361 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. नकल पर रोक लगाने के लिए प्रत्येक कमरे में दो-दो सीसीटीवी और वाइस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से शासन स्तर तक मॉनिटरिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें:
अम्बेडकरनगर: बेटे ने की मां के प्रेमी की हत्या, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details