अम्बेडकरनगर:हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं. परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. सीसीटीवी और सचल दस्ते के साथ-साथ एसटीएफ और स्थानीय प्रशासन भी नकल रोकने के लिए मुस्तैद रहेगा. वहीं परीक्षा में सफलता को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षार्थियों को सफलता के मंत्र बताए.
बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियां परीक्षार्थियों के मन में भय न पैदा करे, इसके लिए डीआईओएस विनोद सिंह ने बच्चों को संदेश देते हुए बताया कि इस परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को घबराना नहीं है. तनावग्रस्त या परेशान होने की जरूरत नहीं है, बच्चे एकदम निश्चिंत होकर परीक्षा दें और अच्छे अंक प्राप्त करें, क्योंकि जब वे तनाव में होंगे, घबराएंगे और ये सोचेंगे कि नकल कर लें तब वे सफल नहीं होंगे और तनाव रहित होकर परीक्षा दें तो वे निश्चित तौर पर सफल होंगे.