अंबेडकरनगरःलोकसभा चुनाव 2024 में सियासी समीकरण को साधने में जुटी बीजेपी ने अपने केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतार दिया है. सोमवार को अंबेडकरनगर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तक पीएम किसान सम्मान निधि में साढ़े 11 करोड़ किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. वहीं, 75 हजार किसानों की आय दोगुनी हो चुकी है. हालांकि, सरकार का यह दावा कि 2022 तक सभी किसानों की आय दोगुनी हो जायेगी वह फिलहाल हवा-हवाई ही है.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कटेहारी विधानसभा में किसानों से चाय पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान सराकर की उपलब्धियों और नीतियों के बारे में किसानों को बताया. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास कर रही है. किसानों की आय दोगुनी होने में समस्या क्या आ रही है. इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि 75 हजार किसानों की आय दो गुनी हो चुकी है. इनका विवरण पोर्टल पर है आप चाहे तो इन किसानों से बात कर सकते हैं.