अम्बेडकरनगर : जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक ट्रक में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल घुसने से दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर है. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. यहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
अंबेडकरनगर में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर - सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत
अंबेडकरनगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ट्रक से मोटरसाइकिल टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि इसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल है.
भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत.
दरअसल अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी तीन युवक रविवार देर रात मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे. ये लोग अभी शहजादपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचे ही थे कि एक खड़े ट्रक में इनके बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि भगवानदीन और दिनेश की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अंगद गंभीर रूप से घायल है.