अंबेडकर नगर:जिले में आपराधिक वारदातों को लगाम लगाने में जुटी पुलिस ने बीती रात एनकाउंटर में 50-50 हजार के 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस को इनके पास से अवैध तमंचा और बड़े पैमाने पर कारतूस बरामद किया है.
50-50 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार - 2 crooks arrested
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में पुलिस ने 50-50 हजार के 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस को इनके पास से अवैध तमंचा और बड़े पैमाने पर कारतूस बरामद हुआ है.
बदमाश गिरफ्तार.
बीती देर रात को थाना महरुआ पुलिस टीम ने हत्या में शामिल दो शातिर बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों पर 50-50 हजार का इनाम था. इन बदमाशों की कई दिनों से तलाश चल रही थी.
इसे भी पढे़ं-बरेली में पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, हॉरर किलिंग की आशंका