अंबेडकरनगर: जनपद में नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक पशु चिकित्सक और उसके सहयोगी की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
अंबेडकरनगर: सड़क दुर्घटना में पशु चिकित्सक सहित दो की मौत - सीओ अमर बहादुर
यूपी के अंबेडकरनगर में सड़क हादसे में एक पशु चिकित्सक और उसके सहयोगी की मौत हो गयी. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि सम्मनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरदासपुर निवासी पशु चिकित्सक रिंकू यादव टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी भोजपुर में अपनी निजी क्लिनिक चलाते थे. सोमवार को वह किसी बीमार पशु के इलाज के लिये मोटरसाइकिल से अपने एक सहयोगी विशाल के साथ जा रहे थे. एनएच-233 हसनपुर सुन्थर गांव के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी उन्हें रौंदते हुये चली गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कॉर्पियो की गति इतनी तेज थी कि दोनों ही युवक के चीथड़े उड़ गये. दुर्घटना के बाद मौजूद लोगों ने मामले की सूचना जिला पंचायत सदस्य साधु वर्मा को दी. मौके पर पहुंचे साधु वर्मा ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. टाण्डा सीओ अमर बहादुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.