उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से बाजारों में फैला सन्नाटा - अम्बेडकरनगर में कोरोना वायरस के कुल केस

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव केस आने से हड़कंप मच गया है. जनपद अब तक ग्रीन जोन में रखा गया था, लेकिन इस केस के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है.

दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद दुकानें की गई बंद
दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद दुकानें की गई बंद

By

Published : May 12, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर :लॉकडाउन-3 के दौरान अंबेडकरनगर को ग्रीन जोन में रखा गया था. इसके कारण जिले में लॉकडाउन का असर ज्यादा नहीं दिख रहा था. बाजारों में लोगों की चहल-पहल भी बढ़ गई थी. वहीं सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बाजारों में सन्नाटा पसर गया. प्रशासन लोगों से दुकानें बन्द करने और सड़कों पर न निकलने की अपील कर रहा है.

अंबेडकरनगर अब तक ग्रीन जोन में शामिल था, जिससे यहां लॉकडाउन में काफी रियायतें मिली हुई थी. लोगों की जिंदगी दोबारा सामान्य पटरी पर लौट रही थी. वहीं सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. जिला मुख्यालय अकबरपुर में प्रशासन लोगों से विशेष ऐतिहात बरतने की अपील कर रहा है. दुकानें बन्द कराई जा रही हैं और जगह-जगह चेकपोस्ट को दोबारा शुरू कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details