अंबेडकरनगर: जिले में तैनात दो महिला आरक्षी कोरोना संदिग्ध पाई गई हैं. दोनों के रक्त का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. महिला आरक्षियों के संदिग्ध मिलने से प्रशासन में खलबली मच गई.
कोरोना के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है. इस जंग में पुलिस वाले डॉक्टरों और स्वास्थकर्मियों की भांति ही अपनी जान जोखिम में डालकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. सरकार के लॉकडाउन के आदेश का पालन कराना हो या फिर आम नागरिकों के सुविधाओं का ख्याल रखना हो, हर जगह पुलिस एक मजबूत स्तम्भ बन कर खड़ी है.