उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: दो महिला पुलिसकर्मी कोरोना संदिग्ध, प्रशासन में खलबली - कोरोना से संदिग्ध मिली दो महिला पुलिसकर्मी

यूपी के अंबेडकरनगर में नात दो महिला आरक्षी कोरोना संदिग्ध पाई गई हैं. दोनों के रक्त का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

अंबेडकरनगर समाचार.
कोरोना से संदिग्ध मिली दो महिला पुलिसकर्मी.

By

Published : Apr 9, 2020, 9:08 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले में तैनात दो महिला आरक्षी कोरोना संदिग्ध पाई गई हैं. दोनों के रक्त का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. महिला आरक्षियों के संदिग्ध मिलने से प्रशासन में खलबली मच गई.

कोरोना के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है. इस जंग में पुलिस वाले डॉक्टरों और स्वास्थकर्मियों की भांति ही अपनी जान जोखिम में डालकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. सरकार के लॉकडाउन के आदेश का पालन कराना हो या फिर आम नागरिकों के सुविधाओं का ख्याल रखना हो, हर जगह पुलिस एक मजबूत स्तम्भ बन कर खड़ी है.

जिले में जंग लड़ रही दो महिला आरक्षी कोरोना संदिग्ध पाई गईं हैं, जिनके रक्त का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. दोनों ही आरक्षी अकबरपुर कोतवाली में तैनात बताई जा रही हैं. हालांकि पुलिस विभाग अभी कुछ नहीं कह रहा है, लेकिन स्वास्थ विभाग सैंपल भेजने की बात स्वीकार कर रहा है.

सीएमओ अशोक कुमार ने कहा कि आज जिले से कुल 40 लोगों का सैंपल भेजा गया है. कोरोना संदिग्ध मिलने पर दो महिला आरक्षियों का रक्त सैंपल भी भेजा गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details