अम्बेडकरनगर: ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने से टक्कर, दो की मौत - two died in road accident
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में शनिवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं.
सड़क हादसा
अम्बेडकरनगर: जिले के महरूआ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. यहां सुखारी गांव के पास हाइवे पर एक ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग इस हादसे में घायल भी हैं. ट्रक और ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि यह हादसा शनिवार की सुबह हुआ.