अम्बेडकरनगर:जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. एक साथ दो मासूमों की मौत से इलाके में मातम पसरा है.
अम्बेडकरनगर: सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, पिता घायल - road accident in ambedkarnagar
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में भीषड़ सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गया.
जलालपुर थाना क्षेत्र के पट्टी चौराहे में एक सड़क हादसा हो गया. दरअसल, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर मोहल्ला का रहने वाला गुड्डू अपने परिवार के साथ जलालपुर में किसी रिश्तेदार को देखने गया था. मंगलवार की रात वह वापस लौट रहे थे.
इसी दौरान पट्टी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि प्रिंस (8) और रिया (6) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया. अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों से तहरीर मिलने पर उसके मुताबिक कार्रवाई होगी.