उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एसओ घायल - ambedkarnagar police

यूपी के अंबेडकरनगर में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश और उसका साथी गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक भी घायल हो गए. पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक पिस्टल, बाइक और करीब 20 लाख रुपये बरामद किए हैं.

मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 2, 2020, 11:27 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले में शुक्रवार की देर रात टांडा-बसखारी हाईवे के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से डेढ़ लाख इनामी बदमाश घायल हो गया. इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक भी मामूली रूप से जख्मी हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानें क्या है पूरा मामला

  • मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र का है.
  • शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच टांडा-बसखारी हाईवे के पास मुठभेड़ हो गई.
  • मुठभेड़ में गोली लगने से डेढ़ लाख का इनामी बदमाश लइक घायल हो गया.
  • पुलिस ने घायल बदमाश लइक और उसके एक अन्य साथ को गिरफ्तार कर लिया.
  • लइक लखनऊ, कानपुर और टांडा में बैंक लूट का शातिर अभियुक्त था.
  • वर्ष 2005 से लइक इन सभी मामलों में वांछित चल रहा था.
  • अभियुक्त के ऊपर डेढ़ लाख रुपये का इनाम घोषित था.
  • अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल, बाइक और करीब 20 लाख रुपये बरामद हुए हैं.
  • पुलिस मुठभेड़ में उसका साथी कलीम भी पकड़ा गया है.
  • मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक भी घायल हो गए हैं.

गश्त के दौरान मुठभेड़ में डेढ़ लाख के इनामी लइक को गिरफ्तार किया गया है. यह टांडा में हुई 40 लाख की लूट में भी शामिल था. इसके पास से 20 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. इस मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक भी घायल हो गए हैं.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details