उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: रेहड़ी-पटरी व्यापारियों ने नगर पंचायत दफ्तर का किया घेराव

अंबेडकरनगर में शुक्रवार को रेहड़ी-पटरी व्यापारियों ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान दुकानदारों की भीड़ देखकर नगर पंचायत प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी.

प्रदर्शन कर रहे दुकानदार.
प्रदर्शन करते दुकानदार.

By

Published : Aug 22, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर:साप्ताहिक बाजार के दिन सड़क के किनारे दुकान लगाने पर नगर पंचायत प्रशासन ने रोक लगा दी. नगर पंचायत के इस फरमान के कारण रेहड़ी-पटरी व्यवसाई नाराज हो गए. इसके विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान दुकानदारों की भीड़ देखकर नगर पंचायत प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी.

इल्तिफात गंज नगर पंचायत के ईओ उमेश कुमार ने साप्ताहिक बाजार के दिन सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी व्यवसाइयों के सामान बेचने पर रोक लगा दी थी. उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को आने जाने में समस्या हो रही थी, इसलिए सड़क के किनारे साप्ताहिक दुकानें नहीं लगेंगी. इस बाजार को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा.

ईओ के इस फरमान से नाराज दुकानदार शुक्रवार को बड़ी संख्या में नगर पंचायत पहुंचे और उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय को घेराव किया. यहां पहुंचे दुकानदारों ने ईओ पर मनमानी का आरोप लगाया. वहीं नगर पंचायत की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. रेहड़ी-पटरी व्यवसाइयों के जोर देने पर ईओ ने अपना फरमान कुछ दिन के लिए स्थगित कर दिया.

नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करने पहुंचे दुकानदारों का कहना था कि ईओ उमेश कुमार ने मनमानी तरीके से फरमान जारी किया. ईओ उमेश कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए बाजार हटाने का निर्णय लिया गया था. इस फैसले दुकानदारों को कुछ समस्या हो रही थी, इसके निदान तक रोक हटा दी गयी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details