अंबेडकर नगर: तालाब में डूबने से 3 युवक लापता, तलाश जारी - अम्बेडकर नगर ताजा खबर
यूपी के अम्बेडकर नगर जिले के टाण्डा कोतवाली क्षेत्र में नाव पलटने के कारण तालाब में डूबने से तीन युवक लापता हो गए. नाव में चार युवक बैठे थे, जिसमें एक युवक किसी तरह से बाहर निकल आया.
तालाब में डूबने से तीन युवक लापता.
अम्बेडकर नगर: जिले के टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोडरा में नाव पलटने के कारण तालाब में डूबने से तीन युवक लापता हो गए. घटना शुक्रवार रात्रि की है. बताया जा रहा है कि उक्त गांव के चार युवक नाव से देवहट तालाब पार कर मोकाम पुर बाजार गए थे. वापस लौटते समय तालाब में नाव पलट गई, जिससे तीन युवक डूब गए, जबकि एक युवक किसी तरह से बाहर निकल आया. डूबे तीनों युवक अभी भी लापता हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST