अम्बेडकरनगर: गुरुवार को जिले में घटी अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी दुर्घटनाओं के पीछे की वजह वाहनों की तेज रफ्तार बताई जा रही है.
जिले में पहली घटना आलापुर थाना क्षेत्र के दरवेश पुर गांव के पास की है, जहां पर युवकों की मोटरसाइकिल सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई जिससे बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक का नाम संतोष और संदीप है. यह दोनों गांव सीता घाट के रहने वाले थे.
तेज रफ्तार वाहन का कहर तीन लोगों की मौत.
जिले में दूसरी घटना अलीगंज थाना क्षेत्र की है, जहां युवक को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया और युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. युवक का नाम अमित यादव है, जो गांव आसोपुर का रहने वाला है.
वहीं जिले में तीसरी घटना जलालपुर थाना क्षेत्र की है जहां चिकन की दुकान पर खरीददारी करने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी तब ही तेज रफ्तार कार लोगों को टक्कर मारने हुए दुकान में घुस गई. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिलेमें घटी इन तीनों घटनाओं से होली का रंग फीका पड़ गया.