अंबेडकरनगर: झमझमाती बारिश के बीच चमकती आकाशीय बिजली ने गुरुवार को जिले में जमकर कहर बरपाया. आकाशीय बिजली की चपेट में आने एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों मौत जिले के अलग-अलग हिस्सों में हुई है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
अंबेडकरनगर: आकाशीय बिजली के चपेट में आने से महिला समेत तीन की मौत - आकाशीय बिजली
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. सभी मौतें अलग-अलग जगहों पर हुई हैं. वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जिले के अकबरपुर तहसील के गौहन्ना गांव में राजेश विश्वकर्मा (32) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. राजेश घर पर ही छप्पर सही कर रहा था. राजेश की दो बेटियां हैं. वहीं आलापुर थाना क्षेत्र में खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. महिला बाहरपुर गांव की रहने वाली थी.
वहीं तीसरी घटना अकबरपुर तहसील के थाना सम्मनपुर क्षेत्र में हुई. यहां अमरौला रामपुर रामपट्टी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गिरधारीलाल यादव की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर के बाहर निकलते ही गिरधारीलाल आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.