अंबेडकर नगरः जिले में लूट और चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन स्नेचरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों रुपये की ज्वैलरी और नगदी के साथ एक असलहा और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
अंबेडकर नगरः अवैध असलहा सहित 3 चेन स्नेचर गिरफ्तार, लाखों की ज्वैलरी-नगदी बरामद
यूपी के अंबेडकर नगर जिले में तीन चेन स्नेचरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों रुपये की ज्वैलरी और नगदी बरामद हुई है. साथ ही एक अवैध असलहा और मोटर साइकिल भी बरामद हुई है.
जिले में आपराधिक वारदातों पर रोक लगाने में जुटी पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में अकबरपुर कोतवाली पुलिस न्योतरिया हाइवे पर चेकिंग कर रही थी, इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिए. पुलिस ने रोक कर जब पूछताछ की, तो वे संदिग्ध दिखाई दिए. पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास लाखों रुपये की ज्वैलरी और नगदी बरामद हुई. इनके पास से एक असलहा भी बरामद हुआ है.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि ये स्नेचर जिले में महिलाओं से छिनैती करते थे और एक सुनार को बेचते थे. इनके पास से एक असलहा बरामद हुआ है. जिसका प्रयोग लोगों को डराने में करते थे. सभी को जेल भेजा जा रहा है.