अंबेडकरनगर: जिले में आलापुर थाना क्षेत्र में 25 फरवरी को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई थी.
आलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से रवी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बीच लड़की का सम्बंध रंगेश नाम के एक अन्य लड़के से हो गया. यह बात जब रवी को पता चली, तो उसने रंगेश का साथ छोड़ने का दबाव बनाया. इसी दौरान रंगेश का लड़की से विवाद हुआ तो उसने लड़की को मार दिया. इससे लड़की के गर्दन पर चोट लग गई. लड़की ने अपने प्रेमी रवी से पूरी बात बताई. इसके बाद दोनों ने रंगेश की हत्या की साजिश रची. बीती 25 फरवरी को लड़की ने रंगेश को मिलने के लिए बुलाया. इसी दौरान रवी ने अपने एक साथी गोलू के साथ मिलकर उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी.