उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: प्रेम-प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - अंबेडकरनगर

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में त्रिकोणीय प्यार में एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा.

By

Published : Feb 28, 2020, 6:45 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले में आलापुर थाना क्षेत्र में 25 फरवरी को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई थी.

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा.

आलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से रवी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बीच लड़की का सम्बंध रंगेश नाम के एक अन्य लड़के से हो गया. यह बात जब रवी को पता चली, तो उसने रंगेश का साथ छोड़ने का दबाव बनाया. इसी दौरान रंगेश का लड़की से विवाद हुआ तो उसने लड़की को मार दिया. इससे लड़की के गर्दन पर चोट लग गई. लड़की ने अपने प्रेमी रवी से पूरी बात बताई. इसके बाद दोनों ने रंगेश की हत्या की साजिश रची. बीती 25 फरवरी को लड़की ने रंगेश को मिलने के लिए बुलाया. इसी दौरान रवी ने अपने एक साथी गोलू के साथ मिलकर उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें-मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन पहुंचे वाराणसी, गंगा आरती में हुए शामिल

पुलिस ने लड़की के साथ-साथ उसके प्रेमी रवी और उसके साथी गोलू को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि प्रेम प्रसंग में रंगेश की हत्या हुई थी. लड़की ने ही उसको मिलने के लिए बुलाया था. तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details