ओडीएफ के सरकारी दावे को आईना दिखा रही है गांवों की ये तस्वीर - pm modi
अंबेडकर नगर को प्रशासन ने जिले को खुले में शौच मुक्त करने यानि कि ओडीएफ घोषित तो कर दिया है लेकिन जमीनी धरातल पर मामला एकदम उल्टा है. कहीं शौचालय के नाम पर पैसों का बंदरबांट हुआ है तो कहीं केवल गड्डे खोद कर छोड़ दिए गए हैं.
![ओडीएफ के सरकारी दावे को आईना दिखा रही है गांवों की ये तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2560881-986-f4925efe-8bcb-4a0f-a8fe-e7acf97f7279.jpg)
ओडीएफ
अंबेडकर नगर : सरकार जिले को खुले में शौच मुक्त करने यानि कि ओडीएफ घोषित कर खूब वाह-वाही बटोर रही है, लेकिन गांवों की जो जमीनी हकीकत है वो सरकार के दावों को कटघरे में खड़ा करती है. ग्रामीण इलाकों में आज भी गरीब आबादी खुले में शौच के लिए जा रही है ,जो शौचालय बने हैं उनमें से अधिकांश पर भ्रष्टाचार की ऐसी छाया लगी है या तो उनका निर्माण अधूरा है या फिर बगैर निर्माण के ही पैसों का बंदरबाट हो गया है. ऐसे में लोग खुले में ही शौच जाने को विवश हैं.
देखें विशेष रिपोर्ट.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST