अम्बेडकरनगर: शासन की सख्ती के बावजूद जिले मेंसरकारी धन के बंदरबाट के लिए अधिकारियों की मनमानी चरम पर है. अधिकारी मनमाने तरीके से कार्य करा कर मार्च माह में बजट खारिज करने की तैयारी कर रहे हैं. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि 6 वर्ष पहले निर्मित किए गए भवन की मरम्मत के लिए भी अधिकारियों ने टेंडर करा दिया है.
सरकारी धन लगाया जा रहा ठिकाने
टांडा विकास खण्ड ब्लॉक परिसर में पिछड़ा क्षेत्र विकास निधि से एक रिसोर्सेस सेंटर और पंचायत भवन का निर्माण किया गया था. भवन का शुभारंभ दिसम्बर 2014 में हुआ था. इस भवन के निर्माण में लाखों रुपये की लागत आई थी. एक बार फिर इसी भवन को आधार बना कर ब्लॉक के अधिकारी बजट खारिज कर सरकारी धन को ठिकाने लगाने में जुट गए हैं. विभाग ने इस भवन की मरम्मत के लिए 5 लाख 40 हजार रुपये का टेंडर करा दिया है. इसके साथ ही भवन के दीवार के बाहरी हिस्से के प्लास्टर को भी हटवाना शुरू कर दिया गया है.