अम्बेडकरनगर:कोरोना संकट को लेकर देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते गरीब परिवारों के सामने भोजन का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में नगर पालिका प्रशासन शहर के गरीबों को भोजन और खाने-पीने का समान बांट रहा है. लेकिन जिले की टांडा नगरपालिका की चेयरमैन नसीम रेहाना धार्मिक लोगों राहत सामग्री बांटने में भेदभाव करने का आरोप लगा है.
अम्बेडकरनगर: नगर पालिका अध्यक्ष पर राहत समाग्री बांटने में भेदभाव का आरोप - अम्बेडकरनगर न्यूज
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले की टांडा नगर पालिका की अध्यक्ष नसीम रेहाना पर गरीबों को राहत समाग्री बांटने में भेदभाव का आरोप लगा है. नसीम रेहाना पर आरोप है कि उन्होंने विशेष वर्ग की महिलाओं को भोजन बांटे और वहां मौजूद अन्य को बिना खाने के पैकेट दिए वहां से चली गयीं.
घर के बाहर प्रदर्शन करती महिलाएंं
जिले के टांडा नगर पालिका कार्यालय के बाहर ही गरीब बस्ती है, यहां की गरीब महिलाएं उस समय एकजुट होकर नाराज हो गई जब पालिका अध्यक्ष नसीम रेहाना पालिका गेट पर पहुंचकर कुछ महिलाओं को राहत पैकेट बाटी और चलती बनीं.
इन आरोपों के बाद हमने नगर पालिका चेयरमैन नसीम रेहाना का पक्ष जानने के लिए उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
TAGGED:
ambedkar nagar news