उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अंबेडकरनगर: कम्युनिटी किचन के तहत प्रतिदिन 3 हजार लोगों को खाना खिलाएगी टांडा नगरपालिका

By

Published : Apr 4, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

यूपी के अंबेडकरनगर में टांडा नगरपालिका कम्युनिटी किचन के तहत प्रतिदिन 3 हजार लोगों को खाना खिलाएगी. यह सुबह से शाम तक अनवरत चलता रहेगा.

कम्युनिटी किचेन के तहत प्रतिदिन 3 हजार लोगों को खाना खिलाएगी टांडा नगरपालिका
कम्युनिटी किचेन के तहत प्रतिदिन 3 हजार लोगों को खाना खिलाएगी टांडा नगरपालिका

अंबेडकरनगर: प्रदेश में लॉकडाउन से मजदूर, गरीब और असहाय परिवारों के सामने कोरोना से ज्यादा भूख से डर लगने लगा है. ऐसे में अब टांडा नगरपालिका ने कम्युनिटी किचेन चलाकर जरूरतमंद लोगों के पेट भरने का बीड़ा उठाया है. जब तक हर किसी का पेट नहीं भरेगा, तब तक यह सुबह से शाम तक अनवरत चलता रहेगा.

एक दिन में 3 हजार लोगों के पेट भरने का लक्ष्य रखा गया
एक दिन में 3 हजार लोगों के पेट भरने का लक्ष्य रखा गया जिले के टांडा बुनकर नगरी में ज्यादातर बुनकर मजदूर रहते हैं. लॉकडाउन के बाद अब यहां के मजदूरों और गरीबों के सामने खाने की बड़ी समस्या है. टांडा नगरपालिका ने अपने शहर के गरीब, मजदूर और असहाय लोगों के भूख को मिटाने के लिए कम्युनिटी किचेन शुरु कर दिया है. यहां एक दिन में 3 हजार लोगों के पेट भरने का लक्ष्य रखा गया है.

शहर को साफ-सफाई के साथ लगातार सेनेटाइज कराया जा रहा. कोई भूखा न रहे इसके लिए कम्युनिटी किचेन शुरू किया गया है. अब शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा.
-मनोज कुमार, अधिशाषी अधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details