उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डबल मर्डर केस: एडीओ पंचायत सहित चार पर हुई निलंबन की कार्रवाई - ambedkar nagar news

बीते चार जनवरी को अंबेडकर नगर जिले में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में गठित जांच टीम की रिपोर्ट पर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत सहित चार को निलंबित कर दिया.

अंबेडकर नगर में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या
अंबेडकर नगर में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 8, 2021, 5:36 PM IST

अंबेडकर नगर:बीते चार जनवरी को परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने को लेकर हुए डबल मर्डर केस में प्रशासन ने पंचायत विभाग के एक अधिकारी सहित तीन अन्य कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की है. डीएम राकेश कुमार के निर्देश पर सीडीओ के नेतृत्व में गठित जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई हुई है.

इन कर्मचारियों पर हुई है कार्रवाई
बता दें कि बीते चार जनवरी को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और उनके छोटे भाई की हत्या कर दी गई थी. हत्या की वजह परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने का विवाद था. डीएम ने मामले की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को डीपीआरओ शेषदेव पाण्डे ने तत्कालीन ADO पंचायत अजय कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी उपेंद्र सिंह और अंकुर शर्मा को निलंबित कर दिया, जबकि जलालपुर एसडीएम ने लेखपाल श्रीराम को निलंबित किया है.

जानें क्या है पूरा मामला
अंबेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मजगवा गांव में प्रधानी चुनाव और परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने को लेकर अमित सिंह और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्र में विवाद चल रहा था. दरअसल, अमित सिंह अपना नाम मलहूपुर से कटा कर मजगवां गांव में जुड़वाना चाहता था, जिसका विरोध ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्र कर रहे थे.

बीते 4 जनवरी को अनिल मिश्र अपने भाई सुरेंद्र मिश्र के साथ आपत्ति दर्ज करा कर तहसील से वापस लौट रहे थे कि गांव से थोड़ी दूर पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों भाइयों को गोली लग गई. दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए आजमगढ़ जनपद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details