उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो बाहुबलियों के सियासी वर्चस्व का अखाड़ा बना जिलापंचायत अध्यक्ष का चुनाव - जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव

यूपी के अम्बेडकर नगर में सोशल मीडिया पर दो बाहुबलियों के समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए हो रहा है.

वर्चस्व की लड़ाई शुरु
वर्चस्व की लड़ाई शुरु

By

Published : Jun 6, 2021, 7:19 PM IST

अम्बेडकर नगर: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जिले का सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया के सहारे दो बाहुबलियों के समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.

वर्चस्व की लड़ाई शुरु
जिले की राजनीति अब प्रदेश के दो बाहुबलियों के सियासी वर्चस्व का अखाड़ा बन गया है. जानकारी के मुताबिक भाजपा का धड़ा कैसरगंज के बाहुबली सांसद बृजभूषण, शरण सिंह से मिलकर 10 हजार वोटों से अधिक निर्दल चुनाव जीतकर आए साधू वर्मा को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाना चाहते हैं. बृजभूषण से मुलाकात की तस्वीर वायरल होने के चंद घण्टे बाद ही माफिया अजय सिपाही ने जौनपुर के बाहुबली नेता धनंजय सिंह के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है. अजय सिपाही बाहुबली धनंजय सिंह के साथ मिल कर अपने करीबी अमरेंद्र पाल को चुनाव लड़ाने के फिराक में हैं. जानकारी के मुताबिक भाजपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष भी अजय सिपाही का समर्थन कर रहे हैं और उसके लिए खेमेबंदी शुरू कर दी गई है.

आधिकारिक रुप से नहीं आया कोई बयान
दो बाहुबलियों के दखल के बाद अब जिले में भाजपा भी दो खेमों में बंटी नजर आ रही है. अजय सिपाही के गुट का जहां एक पूर्व जिलाध्यक्ष खुलकर समर्थन कर रहे हैं, वहीं यह भी सुनने में आ रहा है कि अजय सिपाही को बाहुबली धनन्जय सिंह का समर्थन प्राप्त है. जानकारी के अनुसार साधू वर्मा के समर्थन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मिंटू सिंह, वरिष्ठ नेता यमुना चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष मोनू सिंह, वरिष्ठ नेता रमाशंकर सिंह, पूर्व जिला मंत्री आदर्श चौधरी खुलकर मैदान में हैं. हालांकि अभी इस संबंध में पार्टी की तरफ कोई भी आधिकारिक रूप से कुछ बोल नहीं रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details