उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: सीएम के कार्यक्रम में लंच पैकेट का वितरण, बच्चे बोले- नहीं चाहिए ऐसा खाना - बासी लंच पैकेट वितरित हुए सीएम के कार्यक्रम में

जिला कारागार का लोकार्पण करने के लिए सीएम योगी यूपी के अंबेडकरनगर पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम में बांसी खाने के लंच पैकेट बांटे जाने पर बच्चों ने इसे लेने से साफ इनकार कर दिया.

etv bharat
बासी लंच पैकेट वितरित हुए सीएम के कार्यक्रम में

By

Published : Dec 9, 2019, 9:20 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर:सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कारस्तानी सामने आई है. जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं को घटिया लंच पैकेट वितरित किया गया, जिससे गंध आ रही थी. वहीं कुछ बच्चों ने तो संकोचवश लंच पैकेट खा लिया, जबकि अधिकांश ने खाने से इनकार कर दिया.

बासी लंच पैकेट वितरित हुए सीएम के कार्यक्रम में

वितरित किए गए लंच पैकेट से आ रही थी गंध

  • प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जिला कारागार का लोकार्पण करने जनपद में आए हुए थे.
  • कार्यक्रम का आयोजन कारागार के हॉल में आयोजित किया गया था.
  • जहां पर पहले से ही तय किए गए लोगों को प्रवेश की अनुमति थी.
  • कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के साथ ही कुछ स्कूली और एनसीसी छात्र-छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया था.
  • सीएम का भाषण समाप्त होने के बाद हॉल के अंदर लंच पैकेट वितरित किया गया.
  • इसमें पूड़ी, सब्जी के अलावा एक लड्डू भी रखा गया था, लेकिन जब लंच पैकेट को बच्चों ने खोला तो निराश हो गए.
  • लंच पैकेट से तेज गन्ध आ रही थी. भूखे-प्यासे कुछ लोगों ने तो लंच खा लिया, लेकिन ज्यादातर बच्चों ने खाने से इनकार कर दिया.

स्कूली छात्रा फलक खान का कहना है कि लंच पैकेट से गन्ध आ रही है, इसलिए हम खा नहीं पाए. भाजपा नेता राम शब्द यादव ने कहा कि पैकेट में बांसी खाना है, इससे गन्ध आ रही है. इस दौरान कारागार विभाग के राज्य मंत्री जय कुमार जैकी ने मामले की जांच के साथ ही कार्रवाई की बात कही.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details