उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सोमवार को होगा मतदान - जलालपुर विधानसभा सीट

अम्बेडकरनगर जिले के जलालपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रशासन ने कमर कस ली है. चुनाव को शान्तिपूर्वक संपन्न कराने के लिए भारी सुरक्षा व्यस्था के इंतजाम किए गए हैं.

जलालपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Oct 20, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगरः जलालपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस बल के साथ सीमा सुरक्षा बल और पीएसी के जवानों की तैनाती की गयी है.

उपचुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सोमवार को होगा मतदान.
जलालपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को 438 बूथों पर मतदान होना है. मतदान प्रक्रिया को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए चार कम्पनी एसएसबी और चार कम्पनी पीएसी लगाई गई है. इसके अलावा 1000 से अधिक स्थानीय पुलिस और इतने ही होमगार्ड के जवान लगाए गए हैं.

जलालपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए स्थानीय थानाध्यक्षों के साथ-साथ दो अतिरिक्त थानाध्यक्ष लगाये गए हैं, जिससे किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही हो सके. इसके अतिरिक्त पूरे विधानसभा को 32 सेक्टर और आठ जोन में बांटा गया है, जहां अलग अलग मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
-वीरेंद्र कुमार, एसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details