अंबेडकर नगर :जिले के जलालपुर तहसील क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को अचानक रहस्यमयी तेज धमाका हुआ. इससे क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मच गया. आसमान में हुए इस धमाके से घरों की खिड़कियां तक हिल गईं. आवाज इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर आ गए.
अंबेडकर नगर के आसमान में रहस्यमयी धमाके से लोगों में दहशत - अम्बेडकर नगर की खबरें
अंबेडकर नगर में गुरुवार को आसमान में तेज रोशनी के साथ अचानक जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि लोगों के घरों की खिड़कियों में लगे शीशों में दरार आ गई.
जिले के जलालपुर तहसील क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर आसमान में एक जोरदार धमाका हुआ. इससे घरों की खिड़कियां हिल गईं. लोगों का कहना है कि दोपहर में जहाज जैसी कोई चीज जाती हुई दिखाई दी. धमाका कहां हुआ, किसी को पता नहीं चला. केवल आवाज सुनाई दी. वहीं कोई इसे खगोलीय घटना बता रहा है, तो कोई कुछ और लेकिन वास्तविकता क्या है यह प्रशासन को भी पता नहीं चला है.
वहीं इस मामले में एसडीएम एमपी सिंह का कहना है कि धमाके की आवाज सुनाई तो दी, लेकिन कहीं पर कोई नुकसान नहीं हुआ है. धमाका कैसे और कहां हुआ अभी इसका कुछ पता नहीं चल पाया है.