उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

STF ने माफिया खान मुबारक के फाइनेंसर राम प्रकाश वर्मा को किया गिरफ्तार

प्रदेश के टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल माफिया खान मुबारक के करीबी और वित्तीय फाइनेंसर राम प्रकाश वर्मा को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ एसटीएफ ने नोयडा एसटीएफ की गुजारिश पर ये कार्रवाई की है.

STF ने माफिया खान मुबारक के फाइनेंसर राम प्रकाश वर्मा को किया गिरफ्तार
STF ने माफिया खान मुबारक के फाइनेंसर राम प्रकाश वर्मा को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2021, 10:52 PM IST

अम्बेडकरनगरः प्रदेश के टॉप टेन अपराधी की लिस्ट में शामिल माफिया खान मुबारक के करीबी और वित्तीय फाइनेंसर राम प्रकाश वर्मा को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. वो टांडा कोतवाली इलाके के ग्राम बभनजोतिया का रहने वाला है.

माफिया का फाइनेंसर गिरफ्तार

इसकी गिरफ्तारी के लिए जिले की पुलिस ने कई बार कार्रवाई की. राम प्रकाश और उसके परिजनों का शस्त्र लाइसेंस भी रद्द हो चुका है. राम प्रकाश पर 2017 में नोएडा में कारोबारी मुकेश भार्गव पर जानलेवा हमला करवाने का आरोप है. इस हमले के एवज में राम प्रकाश को 10 लाख रुपए मिले थे. सुपारी की इस रकम से राम प्रकाश ने खान मुबारक के लिए फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी थी.

आज इसी मामले को लेकर एसटीएफ ने राम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. साल 2017 में गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 18 मार्केट में भाड़े के शूटरों द्वारा मयूर बिहार दिल्ली निवासी मुकेश भार्गव पर हमला हुआ था. इस मामले में राम प्रकाश वर्मा पर थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज हुआ था. स्थानीय पुलिस से मामले का खुलासा न हो पाने की वजह से जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी. बताया जा रहा है कि नोएडा निवासी राजेन्द्र गुर्जर का मुकेश भार्गव से पैसे के लेन-देन का विवाद था. पैसा वापस न करना पड़े इस लिए भार्गव के हत्या की सुपारी 15 लाख में माफिया खान मुबारक को दी गयी थी. सुपारी की राशि का 10 लाख रुपये राम प्रकाश के खाते में ट्रांसफर कर दी गयी थी. इसी पैसे से फार्च्यूनर गाड़ी खरीदी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details