उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगरः लॉकडाउन को लेकर एसपी ने मातहतों की लगाई क्लास

अंबेडकरनगर के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जिले में लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने के लिए अपने मातहतों की जमकर क्लास लगाई. साथ ही लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की बात कही.

ambedkarnager news
मातहतों की लगाई क्लास

By

Published : Apr 7, 2020, 11:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसको और प्रभावी बनाने के लिए एसपी ने अपने मातहतों की जमकर क्लास लगाई. जिले के सभी थानाध्यक्षों व सीओ को लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने का पाठ भी पढ़ाया.

सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद जिले की पुलिस काफी सक्रिय है. इस बीच में कुछ ऐसी घटनाएं हो जा रही हैं, जिससे लॉकडाउन को लेकर सवाल भी खड़े होने लगते हैं. इसी को लेकर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने सभी थानाध्यक्षों और सीओ के साथ बैठककर उन्हें सत प्रतिशत लॉकडाउन के पालन का पाठ पढ़ाया. जिन इलाकों में इसका कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है, उन थानाध्यक्ष की क्लास भी लगाई.

एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि कोरोना के संक्रमण की चेन को रोकने के लिए पूरे जिले में मानवीय पहलू पर ध्यान रखते हुए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. इसी को लेकर इन थानाध्यक्षों को कुछ अहम बिन्दुओं पर ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया है. जहां लापरवाही मिलेगी वहांं सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details