अंबेडकरनगर :यूपी में जैसे-जैसेविधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे चुनावी पारा चढ़ता नजर आ रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियां ब्राह्मण, पिछड़ा और दलित वर्ग के वोट बैंक को सम्मेलन के जरिए साधने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी किसान नौजवान यात्रा लेकर प्रदेश भर के तूफानी दौरे पर निकल पड़े हैं. अंबेडकरनगर में दो दिवसीय दौरे पर आए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और सीएम योगी को संविधान न मानने वाला मुख्यमंत्री बताया.
सियासत में संविधान नहीं मानते सीएम योगी : सपा प्रदेश अध्यक्ष - सियासत में संविधान
समाजवादी पार्टी की 'किसान नौजवान पटेल यात्रा' शनिवार को जिले अंबेडकरनगर पहुंची. इस मौके पर मौजूद सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने योगी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आई. 2022 के चुनाव में भाजपा की हार तय है.
समाजवादी पार्टी
नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश के मुखिया योगी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान, ईश्वर और सत्य निष्ठा की शपथ लेने के बाद संविधान का सम्मान नहीं कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि भजपा पूरे प्रदेश में जाति का जहर घोलने के अलावा और कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा. स्वास्थ और सरकार की खराब व्यवस्था पर चर्चा न करके मुख्य मंत्री अनर्गल बातें कर रहें हैं.