अंबेडकरनगरः जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना फाइटर डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों के बाद अब जनप्रतिनिधि भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने लगे हैं. शुक्रवार को सपा विधायक सुभाष राय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जिले में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 160 से अधिक हो गयी है.
अंबेडकरनगरः सपा विधायक सुभाष राय हुए कोरोना पॉजिटिव - सुभाष राय जलालपुर विधायक
अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक सुभाष राय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद विधायक के समर्थकों में भय का माहौल है. वहीं स्वास्थ्य विभाग विधायक के संपर्क में आने वालों की पड़ताल कर रहा है.
सुभाष राय जलालपुर विधानसभा से सपा के विधायक हैं. बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने खुद कोरोना की जांच कराई थी, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके समर्थकों में दहशत है. वहीं प्रशासन में भी हड़कम्प है. बताया जा रहा है कि विधायक अपने घर पर ही क्वारंटीन हैं और प्रशासन उनसे मिलने जुलने वालों की निशानदेही कर रहा है.
सीएमओ अशोक कुमार ने बताया कि विधायक सुभाष राय की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनसे मिलने जुलने वाले लोगों की पहचान कर उनकी भी जांच कराई जाएगी.