उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: जन्मदिन पार्टी में गयी नाबालिग से गैंगरेप मामले में शुरू सियासत - बसपा नेता लालजी वर्मा

यूपी के अंबेडकरनगर में एक नाबालिग बालिका के साथ बीते 16 जून को गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. इस सिलसिले में सपा नेताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं भाजपा विधायक अनीता कमल ने पीड़ित परिवार से मिलकर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.

etv bharat
ज्ञापन देते सपा कार्यकर्ता.

By

Published : Jun 25, 2020, 12:33 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: जनपद में दलित नाबालिग बालिका के साथ हुए गैंगरेप की वारदात को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है. इस मामले में बसपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिलकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसी मामले को लेकर भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया था. अब सपा और भाजपा भी इस जंग में कूद पड़े हैं.

दरअसल बीते 16 जून को एक सहेली के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुई एक नाबालिग के साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर एक महिला और एक युवक को गिरफ्तर कर जेल भेज दिया था. फिलहाल पीड़िता अब राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि परिजनों ने गैंगरेप की तहरीर दी थी.

सपा नेताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की. वहीं भाजपा विधायक अनीता कमल ने पीड़िता से मिलकर उसे हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. वारदात के हफ्ते भर बाद बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा के नेतृत्व में सांसद रितेश पांडेय और पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने एसपी को पत्र सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की. दूसरी तरफ भीम आर्मी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीते मंगलवार को जहांगीरगंज थाना के पास प्रदर्शन किया था.

पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाने का प्रयास किया तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया था. बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष रामशकल यादव, पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा और आधा दर्जन से अधिक सपा नेता एसपी कार्यलय पहुंचे. सपा नेताओं ने एसपी आलोक प्रियदर्शी को ज्ञापन सौंपा. इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा विधायक अनीता कमल मेडिकल कॉलेज पहुंच गईं. उन्होंने पीड़ित परिवार को सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया. साथ ही हर संभव मदद का आश्वसन दिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details