अंबेडकरनगर: जिले में हो रहे लूट और अपहरण की वारदातों के बाद गिरती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष अब आक्रामक हो गया है. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ सपा नेता शंखलाल मांझी ने योगी सरकार पर सवाल करते हुए कहा कि योगी सरकार की पुलिस उनके बेटे की हत्या के बाद एफआईआर तक नहीं दर्ज कर रही है. पुलिस न ही लूट और अपहरण की घटनाओं का खुलासा कर पा रही है.
सपा के पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल.
जानें पूरा मामला-
- एक माह पहले अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में सपा नेता के बेटे की हत्या कर शव फेंक दिया गया.
- तब से वह अपने बेटे की हत्या की एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस का चक्कर लगा रहे हैं.
- अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
पढ़ें:- बुलंदशहरः पति की हत्या के आरोपियों को मिली सजा पर संतुष्ट नजर आईं महविश
पूर्व सपा नेता ने कहा कि 27 अगस्त को टांडा में दिन दहाड़े बैंक में लूट हुई, इसके बाद अकबरपुर कोतवाली के सामने से एटीएम मशीन की लूट हुई और दो दिन पहले भीटी थाना क्षेत्र से तीन सगी बहनों का अपहरण हो गया, लेकिन अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है.
एक महीने से बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए भटक रहा हूं, लेकिन ये योगी सरकार की पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. योगी राज में कानून 'अंधा कानून' हो गया है.
-शंखलाल मांझी, पूर्व मंत्री सपा