उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा नेता का पलटवार, कहा- डिप्टी सीएम का मानसिक संतुलन बिगड़ा - केशव प्रसाद मौर्य

शनिवार को मालीपुर में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर जमकर हमला बोला था. इसके बचाव में उतरे सपा सरकार में पूर्व मंत्री ललई यादव ने डिप्टी सीएम के मानसिक संतुलन खराब होने की बात कही है.

मीडिया से बातचीत करते सपा नेता ललई यादव.

By

Published : Oct 13, 2019, 3:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सपा पर हमला करने के बाद अब सपाई भी आक्रामक हो गए हैं. पलटवार करते हुए सपा सरकार के पूर्व मंत्री ललई यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम का मानसिक संतुलन खराब हो गया है.

मीडिया से बातचीत करते सपा नेता ललई यादव.

दरअसल, शनिवार को मालीपुर में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हमला बोलते हुए सपा को परिवार और गुंडों की पार्टी बताया था.

ये भी पढ़ें- पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: बैकफुट पर योगी सरकार, डिप्टी सीएम ने सवालों से किया किनारा

डिप्टी सीएम के हमले के बाद सपा नेता भी पार्टी मुखिया के बचाव में उतर आए हैं और रविवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्ववर्ती सरकार के मंत्री व वरिष्ठ सपा नेता ललई यादव ने डिप्टी सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि उनसे मेरी बहुत हमदर्दी है. उन्होंने जो सोचा था वो हो नहीं पाया और भाजपा में रहते हो भी नहीं पाएगा. मुझे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details