अम्बेडकरनगर:जलालपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुभाष राय ने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा को 776 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है. वहीं भाजपा अपना अस्तित्व बचाने में पीछे रही.
बसपा के गढ़ पर सपा ने फहराया झंडा
बसपा का गढ़ कहे जाने वाले जलालपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा ने अपना झंडा फहराया है. सपा प्रत्याशी सुभाष राय ने 72,589 मत, बसपा प्रत्याशी छाया वर्मा को 71,813 मत और बीजेपी को 63,204 मतों पर ही सिमट गई.