अंबेडकनगर:जिले में नवीन सब्जी मंडी के छोटे दुकानदार और फुटकर विक्रेताओं ने मंडी सचिव पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर उन्हें घंटों सड़क पर खड़ा किया जाता है. मंडी के गार्ड और पुलिसकर्मी उन पर लाठियां भांजते हैं. साथ ही उनके साथ अभद्रता की जाती है. मंडी में भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके, इसलिए रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक मंडी लगने का समय निर्धारित किया गया है.
छोटे व्यापारियों के साथ की जा रही अभद्रता
लॉकडाउन में नवीन सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ न उमड़े और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके, इसके लिए आम खरीददार को रोक दिया गया है. साथ ही छोटे और फुटकर विक्रेताओं के लिए रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. मंडी सचिव के नए-नए फरमान से फुटकर विक्रेता, छोटे दुकानदार और किसान सब परेशान हैं.