अंबेडकरनगर : जिले में छठवें चरण का मतदान शुरू हो गया है. लोकसभा क्षेत्र के तकरीबन साढ़े सत्तर हजार मतदाता 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.
अंबेडकरनगर: छठे चरण का मतदान शुरू, मतदाताओं की लगी कतार - sixth phase of election
लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है. अंबेडकरनगर में मतदाता पोलिंग बूथों पर सुबह से ही पहुंचने लगे हैं. इस दौरान अंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र में मतदाता 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
छठे चरण का मतदान
सुहाने मौसम में वोट देने पहुंचे मतदाता:
अंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1147 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है, मतदान कर्मियों ने सुबह 6 बजे ही प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के सामने ईवीएम का टेस्टिंग वोट डलवा दिया है और मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ दिखाई दे रही है. लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइनों में लगे हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे-जैसे समय बीतेगा मतदाताओं की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST