अम्बेडकरनगर:जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले हैं. दोनों पक्षों से दर्जनों लोगों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया. वहीं मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दहशत फैलाने की नियत से एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई है. मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अम्बेडकरनगर: दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, 6 लोग घायल - six people injured in fight
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![अम्बेडकरनगर: दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, 6 लोग घायल etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8440552-thumbnail-3x2-img.jpg)
दो पक्षों की मारपीट में 6 लोग घायल.
दो पक्षों की मारपीट में 6 लोग घायल.
मारपीट में 6 लोग घायल
बताया जा रहा है कि दो लोगों में काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था, जिसको लेकर दोनों पक्ष की महिलाएं और पुरूषों में मारपीट शुरू हो गई. वहीं इस मारपीट में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले में जैतपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST