अम्बेडकर नगर: टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा गांव के निकट दो दिन पूर्व नेशनल हाईवे पर एक व्यक्ति का शव मिला था. वहीं अज्ञात शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है. जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक की बहन ने ही हत्या की साजिश रची थी.
दरअसल, पड़ोसी जनपद सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेथरा गांव निवासी सिपते हसन पुत्र भगेलू का शव जिले के टाण्डा थाना क्षेत्र के धौरहरा नेशनल हाईवे के पास मिला था. पुलिस ने हत्या की जांच-पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाले मामले सामने आए.
पुलिस के अनुसार सिपते हसन व सरदार खान दोनों सगे भाई थे, जिनमें सिपते हसन ने शादी नहीं की थी और सरदार खान की शादी शकीला के साथ हुई थी. वहीं उसकी बहन रेशमा खातून ने एक हिन्दू युवक सुनील मिश्र उर्फ मामा से शादी की थी. सिपते हसन की शादी न होने के कारण सुनील कुमार उर्फ मामा ने षड्यंत्र कर उसकी जमीन हड़पने की नीयत से शकीला व रेशमा की मदद ली और उसकी हत्या कर दी थी.
अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में हत्या हुई थी. सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को लाकर जनपद अम्बेडकरनगर के टांडा थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था. अभियुक्त शव को एक कार से ले आये थे.