अंबेडकरनगरःजनपद में स्वास्थ व्यवस्था को लेकर शासन के दावे और जमीनी हकीकत एक-दूसरे के विपरीत नजर आ रहे हैं. शासन के दावों के बावजूद राजकीय मेडिकल कॉलेजों में दवाओं की किल्लत बढ़ रही है. इमरजेंसी की महत्वपूर्ण दवाएं या तो खत्म हैं या फिर न के बराबर हैं. इमरजेंसी में दवाओं की उपलब्धता न होने के कारण मरीजों को जरूरी दवाओं के लिए बाहर भटकना पड़ता है. इन दवाओं को मरीजों के परिजन महंगे दामों पर खरीदने के लिए मजबूर हैं.
प्रदेश में योगी के दूसरे कार्यकाल में स्वास्थ व्यवस्था की कमान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सौंपी गई है. ब्रजेश पाठक ने कोरोना काल में पत्र लिखकर स्वास्थ व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाया था. इसलिए इस बार ब्रजेश पाठक के मंत्री बनने के बाद लोगों को स्वास्थ व्यवस्था को लेकर काफी उम्मीदें हैं. सरकार के कई बड़े दावों के अनुसार, स्वास्थ व्यवस्था में सुधार होगा. लेकिन, शासन के ये दावे जमीन पर दिखाई नहीं दे रहे हैं. सीएचसी, पीएचसी की बात ही छोड़िए अंबेडकरनगर में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में ही दवाओं की भारी कमी है.
अस्पतालों में मरीज चाहे सामान्य हों, ओपीडी के हों या फिर इमरजेंसी के सभी को दवा की समस्या से जूझना पड़ रहा है. शासन और कॉलेज प्रशासन की तरफ से इमरजेंसी सेवा में पर्याप्त दवा होने का दावा किया जाता है. लेकिन, वास्तव में इमरजेंसी में दवा न के बराबर मिल रही है. मरीज शहनाज बानो के तीमारदार का कहना है कि उसको नेबुलाइजेसन, लैक्सिस और डोबुटामिन इंजेक्शन की जरूरत थी. लेकिन, यहां कोई दवा नहीं मिली. जबकि, एक अन्य तीमारदार अमित का कहना है कि उसे नेबुलाइजेशन की जरूरत थी. लेकिन, उसे बाहर से ही लाना पड़ा.
राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन वैसे तो दवाओं की उपलब्धता का दावा करता है. लेकिन, कॉलेज के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इमरजेंसी सेवा में नेबुलाइजेशन मशीन उपलब्ध नहीं है. यहां एंड्रीनैलिन इंजेक्शन, लैक्सिस इंजेक्शन, पैंटो प्राडोल इंजेक्शन, ट्रामाडाल इंजेक्शन, डोपामिन इंजेक्शन, डोबुटामिन इंजेक्शन, नार एड्री नैलिन इंजेक्शन, एप्सोलिन इंजेक्शन का अभाव है. सूत्र बताते हैं कि मरीज विशेष को छोड़कर अन्य लोगों को ये दवाएं बाहर से ही लानी पड़ती हैं. दिन में तो मरीजों को दवा बाहर से मिल जाती है. लेकिन, रात्रि के समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.